डीआरडीए
पदाधिकारी का नाम | पदनाम | संपर्क | ईमेल |
---|---|---|---|
श्री सदत अनवर | उप विकास आयुक्त | 9431191602 | Drda.dhanbad@gmail.com |
श्री सुशांत कुमार | जिला समन्वयक,पीएमएवाई-जी | 9122444568 | Drda.dhanbad@gmail.com |
श्री मनीष प्रसाद | खाता अधिकारी,डीआरडीए | 7739754000 | Drda.dhanbad@gmail.com |
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) पारंपरिक रूप से विभिन्न गरीबी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए जिला स्तर पर प्रमुख अंग है।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण परिवेश की केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का कार्यान्वयन एवं पर्यवेक्षण किया जाता है किया जाता है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय द्वारा केन्द्रिय एवं राज्य स्तरीय वितिय राशि का आवंटन ससमयानुसार प्रत्येक प्रखण्डां एवं कार्यान्वयन एजेसियों को उपलब्ध कराते हुए योजनओं का पर्यवेक्षण किया जाता है। वर्तमान समय में अभिकरण कार्यालय द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा हैः-
- मनरेगा
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/इन्दिरा आवास योजना
- आर्दश ग्राम योजना
- रूर्बन मिशन योजना
- प्रायोजित अन्य योजना
समय-समय पर केंद्रीय और राज्य सरकारों की कई योजनाएं लागू की जाती हैं। ग्रामीण विकास के विभिन्न घटकों को समर्थन प्रदान करने वाली कई योजनाएं उपलब्ध हैं। वर्षों में अनुभव को दर्शाने के लिए योजनाओं को समय-समय पर संशोधित किया जाता है। डीआरडीए का कार्य ग्रामीण आबादी की जरूरतों की पहचान करना और उचित योजनाओं तक पहुंचना है जहां उनकी आवश्यकता है। योजनाओं को लागू करने में, डीआरडीए की भूमिका तकनीकी, प्रबंधकीय और वित्तीय रही है। इस प्रकार डीआरडीए न केवल योजनाओं के राशि आवंटन के लिए एक निकाय है बल्कि उपयुक्त प्रबंधकीय और तकनीकी सहायता भी प्रदान करता है।
पीएमएवाई-जी(पीडीएफ 32KB)
मनरेगा (पीडीएफ 13KB)
आदर्श ग्राम योजना (पीडीएफ 48KB)
रूर्बन मिशन (पीडीएफ 7KB)