बंद करे

आपूर्ति

पदाधिकारी का नाम पदनाम संपर्क ईमेल
मो0 जियाउल अंसारी एस.ओ.आर धनबाद 7070475514 dhnadms@gmail.com
श्री प्रदीप कुमार शुक्ला डी.एस.ओ धनबाद 8757504437 dhn.suppo@gmail.com

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013

धनबाद जिला में दिनांक 25 सितम्बर 2015 से लागू हो गया है। यह व्यवस्था पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है। इस योजना के अन्तर्गत पी0एच0एच0, अन्त्योदय एवं सफेद कार्ड का निर्माण किया गया है। पी0एच0एच0 लाभुकों को 5 कि0ग्रा0 खाद्यान्न प्रति सदस्य एवं अन्त्योदय लाभुकों को 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न प्रति कार्ड के दर से प्रत्येक माह खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है। धनबाद जिला में अब तक कुल 18,71,094 सदस्यों को इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित करते हुए 3,95,681 पी0एच0 कार्ड एवं 34,206 अन्त्योदय कार्ड कुल 4,29,887 राशन कार्ड का निर्माण किया गया है। कार्डधारियों को प्रत्येक माह चावल/गेहूँ, किरासन तेल एवं समय-समय पर नमक एवं चीनी वितरित किया जा रहा है। साथ ही 30,758 सफेद राशन कार्ड का निर्माण भी किया गया है, जिन्हें प्रत्येक माह किरासन तेल वितरित किया जाता है। इसके अतिरिक्त सामान्य परिवारों के लिए सफेद राशन कार्ड निर्माण कर उन्हें प्रत्येक माह 2 लीटर किरासन तेल की आपूर्ति की जाती है।

पीडीएस कंट्रोल आर्डर

सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नई नियमावली तैयार की गई है। जिसके विरूद्ध जिले में कार्यरत 1643 जन वितरण प्रणाली के द्वारा शत-प्रतिशत नियमावली का पालन किया जा रहा है।

इआरसीएमएस पद्धति

इसके अन्तर्गत लाभुक विभागीय वेबसाईट aahar.jharkhand.gov.in पर इआरसीएमएस के माध्यम से ऑनलाईन नया राशन कार्ड, राशन कार्ड ट्रांसफर, नये सदस्यों को जोड़ने, मुखिया परिवर्तन, मोबाईल सुधार एवं बैंक अकाउंट में सुधार हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

डीबीटी योजना

किरासन तेल के लिए डीबीटी योजनान्तर्गत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए इस माह से कार्डधारी का खाता संख्या में राशि हस्तांतरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

ठेला भेण्डरों को जन वितरण प्रणाली दुकान में परिणत करना

विभागीय संकल्प संख्या 2774 दिनांक 27.06.2017 के द्वारा धनबाद जिले में 248 किरासन तेल ठेला भेण्डरों को जन वितरण प्रणाली दुकान में परिणत करना है। इस हेतु अब तक लगभग 150 किरासन तेल ठेला भेण्डरों को अनुज्ञप्ति निर्गत की जा चुकी है।

विजिलेंस कमेटी

जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में सत्त निगरानी हेतु पंचायत/प्रखण्ड/जिला स्तर पर निगरानी एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।

इपोस की विशेषताएं

इस योजना के अन्तर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में ईपोस मशीन अधिष्ठापित किया गया है। प्रत्येक माह सभी लाभुकों को बायोमैट्रिक पद्धति से खाद्यान्न वितरण किया जाता है।

सप्लाई चैन मैनेजमेंट

सप्लाई चैन मैनेजमेंट के तहत पूर्णत कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था द्वारा खाद्यान्न का उठाव, भण्डारण एवं वितरण की व्यव्स्था की गई है। सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, द्वारा टैब के माध्यम से ऑनलाईन इण्ट्री की जा रही है।

जिला डीलर काउंट आरओ एसआईओ(डीलर) एसआईओ(टोटल) डीपोट डिस्पैच एलआई डिस्पैच डीपोट रिसीव एचएचएचडी इनएक्टिव
धनबाद 1647 6 1492 3676 690 316 61 39

डोर स्टेप डिलेवरी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आवंटित खाद्यान्न चावल, गेहूँ, चीनी नमक इत्यादि को डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों तक परिवहन कर पहुँचाया जाता है। परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहनों में वीटीएस प्रणाली अधिष्ठापित किया गया है। वीटीएस प्रणाली के तहत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानो का रूट चार्ट तैयार किया गया है। जिसका ऑनलाईन निगरानी व्यवस्था रखने की कार्रवाई की जा रही है।

पीटीजी डाकिया योजना

पीटीजी डाकिया योजना के तहत तोपचाँची प्रखण्ड के 44 पीटीजी परिवारों को तोपचाँची प्रखण्ड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, श्री वैंकटेश शर्मा द्वारा खाद्यान्न घर-घर पहुँचाया जाता है।

मुख्यमंत्री दाल-भात योजना

मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत 19 केन्द्रों के माध्यम से 5 रू0 में प्रतिदिन 5000 से अधिक व्यक्तियों को भरपेट भोजन खिलाया जाता है साथ ही धनबाद जिला में दो रात्रि दाल-भात केन्द्र क्रमशः स्टेशन रोड एवं स्टील गेट पर संचालित है ।

दाल-भात केन्द्र का विवरण(पीडीएफ 107केबी)

अन्नपूर्णा योजना

इस योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को प्रतिमाह 10 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाता है बिना राशन कार्ड और पेंशन योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

इस वर्ष 121909 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। 162326 आवेदन में से 143755 आवेदन सही पाया गया है। जिसमें 127529 आवेदकों को अब तक एसवी निर्गत कर इंस्टालेशन की कार्रवाई की जा रही है।

जिला टोटल एसइसीसी हाउसहोल्ड केवाईसी फिलड क्लेअर आवेदन एसवी इशू कनेक्शन इंस्टालेशन %केवाईसी ऑफ़ टोटल एसइसीसी %एसवी ऑफ़ टोटल एसइसीसी %इंस्टालेशन ऑफ़ टोटल एसइसीसी %एसवी ऑफ़ केवाईसी फिलड %इंस्टालेशन ऑफ़ टोटल एसइसीसी
धनबाद 152540 164187 145470 132517 124604 107.64 86.87 81.69 80.71 75.89

धान अधिप्राप्ति योजना

धान अधिप्राप्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में धनबाद जिले में कुल 1011 किसानों से 2394.17 क्विंटल धान खरीद की गई है। खरीद की गई धान के विरूद्ध सभी किसानों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही 14355.344 क्विंटल चावल तैयार कर सी.एम.आर द्वारा एफ.सी.आई को उपलब्ध करा दिया गया है।

नॉन-लिफ्ट राशन कार्ड, डुप्लिकेट राशन कार्ड एवं अयोग्य राशन कार्ड का विलोपन

इस योजना के अन्तर्गत नॉन-लिफ्ट राशन कार्ड, डुप्लिकेट राशन कार्ड एवं अयोग्य राशन कार्डो के विलोपन की कार्रवाई की जा रही है। ताकि योग्य लाभुक जो ऑनलाईन आवेदन किये है। उन्हें एन.एफ.एस.ए योजना का लाभ दिया जा सके।

टोटल टारगेट,एन.एफ.एस.ए

जिला सदस्य अप्पर लिमिट(पीएच+एएवाईवाई) सदस्य अप्पर (पीएच+एएवाईवाई) एएवाई अप्पर लिमिट एएवाई अप्पर
धनबाद 1872124 1871094 34248 34206

गैस वितरक का नाम और पता

क्र.स. वितरक का नाम पता मोबाइल न.
1 रामिज इंडेन ग्रामीन वितरक कालियासोल 7766017421
2 दया गैस सर्विस गोमो 8521744404
3 शारदा इंडेन ग्रामीण एलपीजी वितरक बलियापुर 9431187720
4 माँ शक्ति इंडेन गैस सर्विस धनबाद 9234605515
5 कतरास गैस सर्विस कतरास 9955392770
6 श्रीस्टी इंडेन गैस वितरक गोविंदपुर 7352392311
7 अपूर्व भारतगैस ग्रामीण वितरक तोपचांची 7764001076
8 एकता एंटरप्राइज निरसा 9798001323
9 कालीमाता एचपी गैस ग्रामीण वितरक राजगंज 9031312408
10 महुदा ग्रामीण इंडेन वितरक महुदा 7739177736
11 विनय एचपी गैस एजेंसी सरायढेला 8789674415
12 विंध्याचल इंडेन बरवाडा 9234605515
13 बिनोद गैस वितरक सिंदरी 9564066587
14 सिन्हा एलपीजी वितरक धनबाद डीएमसी 9431861522
15 चौधरी गैस वितरक बस्ताकोला 9470365900
16 कुमार भारतगैस धनबाद 8271383304
17 देविका इंडेन झरिया 9431730394
18 माँ भवानी गैस सर्विस मटकुरिया 9430313285
19 भगवती इंडेन चिरकुंडा 9333330799
20 महाबीर गैस एजेंसी सरायढेला 9431125922
21 शारदा एचपी गैस वितरक धनबाद 9431121921
22 प्राइम गैस एजेंसी धैया धनबाद 7488295272
23 डेली नीड एजेंसी धनबाद 9931534172